हाँ चाहूँ तो लिख दूँ तुम पे या तुम्हारे हुस्न पर इक किताब लेकिन हूँ पशोपेश में, इक उधेड़बुन में इक शक़ ओ शुबाह है मुझे कि तुम पढ़ोगे, गर पढ़ो तो समझोगे गर समझा तो मानोगे चलो मान भी गये तो क्या अपना पाओगे। इसी कशमकश के चलते अधूरी है इक किताब मेरे इश्क़ की मेरी मोहब्बत की। #tanvi #love Prau Mbdty Priya Rajput (Beauty)