Nojoto: Largest Storytelling Platform

नमस्ते एवरीवन ....🙏 आशा करती हूं आप सब ठीक होंगे

नमस्ते एवरीवन ....🙏
आशा करती हूं आप सब ठीक होंगे आज अपने दिल की यूं ही कुछ
 बातें साझा करना चाहती हूं ...पता है आप सबको लेखक और शास्त्रज्ञ इनमें क्या फर्क होता है :कुछ ज्यादा नहीं ..एक प्रमाण सिद्ध करने के लिए लगा रहता है और दूसरा अपनी कल्पना को रंग देता है ..लेखक की एक अच्छी बात है वह कुछ भी लिखे उसको सिद्ध नहीं करना पड़ता ...  इसलिए हर बात लेखक की दिल पर लेने की जरूरत नहीं होती है ना ...☺️
चलिए हम अपने असली मुद्दे पर  आते  हैं ..आप सबको पता है
पांच प्रकार के संजीव है इस दुनिया में ..बैक्टीरिया . फंजाय .. प्रोटिस्ट ..वनस्पति और प्राणी ...प्राणी और वनस्पति यह बहू पेशियां से बना हुआ सजीव है ....इंसान के शरीर में ..सब अलग-अलग पेशीय है अपनी खुद की सिर्फ आधा परसेंट है ...इससे साप पता चलता है हमारा अपना कुछ भी नहीं है ...फिर भी हमारे पास एटीट्यूड भरपूर है .. है ना ..☺️
चलिए अब बात  विषाणू की करते हैं ..विष्णु का मतलब अभी तक किसी को नहीं समझ आया ..वह संजीव है या निर्जीव ...लेकिन उसका जैविक अस्त्र बनाने में लगे हुए हैं सारी दुनिया ...सही है ना ..
एक छोटा सा नियम है इस सृष्टि चक्र का ..सब एक दूसरे पर डिपेंड है ..इसका असर सब पर होता है ..🥺
मैं बस इतना चाहती हूं ..दुनिया कुछ भी करें ..🥺
पर हम हमारे देश को .नंदनवन बनाने की कोशिश करनी चाहिए ..हमसब एक घर में रहते हैं ..हम सब का दायित्व है ..एक दूसरे के प्रति आदर  सम्मान और प्रेम की अपेक्षा ..और एक आदर्श समाज ..सही है ना ...☺️🙏💐

©वंदना ....
   #दिल के कुछ विचार ..🙏🙏🙏

#दिल के कुछ विचार ..🙏🙏🙏 #जानकारी

684 Views