Nojoto: Largest Storytelling Platform

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 💐 कुछ तुम कहो , कुछ हम कह

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐  कुछ तुम कहो , कुछ हम कहे 💐
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


नज़रों से नज़रे मिली , जीने का एहसास हुआ 

जैसे तारों से सज़ा हुआ , चाँद आज हमारे पास हुआ

तेरी हर एक अदा , हर एक नख़रे से हम प्यार करते है

तुझे महसूस करके आज , कहने का साहस हुआ


ज़िन्दगी में सिर्फ तुम्हारे प्यार की जरूरत है

जैसे श्रीकृष्ण जी की आँखों मे बसी राधा जी की मूरत हैं

जीना तुम्हारे बिना भी आता था हमको सालों से

तुमने आ कर मेरे जीवन को बनाया स्वर्ग सा ख़ूबसूरत हैं

❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️

©Sethi Ji तुम्हारे हर इंतज़ार से 
          हमको प्यार हुआ

देख कर शर्म तुम्हारी नज़रों में 
          आज इश्क़ का इज़हार हुआ ❣️

पहना दी चूड़ियां तुमको
         अपनी प्यार की निशानी की
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐  कुछ तुम कहो , कुछ हम कहे 💐
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


नज़रों से नज़रे मिली , जीने का एहसास हुआ 

जैसे तारों से सज़ा हुआ , चाँद आज हमारे पास हुआ

तेरी हर एक अदा , हर एक नख़रे से हम प्यार करते है

तुझे महसूस करके आज , कहने का साहस हुआ


ज़िन्दगी में सिर्फ तुम्हारे प्यार की जरूरत है

जैसे श्रीकृष्ण जी की आँखों मे बसी राधा जी की मूरत हैं

जीना तुम्हारे बिना भी आता था हमको सालों से

तुमने आ कर मेरे जीवन को बनाया स्वर्ग सा ख़ूबसूरत हैं

❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️🌺❤️

©Sethi Ji तुम्हारे हर इंतज़ार से 
          हमको प्यार हुआ

देख कर शर्म तुम्हारी नज़रों में 
          आज इश्क़ का इज़हार हुआ ❣️

पहना दी चूड़ियां तुमको
         अपनी प्यार की निशानी की
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator