खुद में ही डूबा अलग मेरी दुनिया, तुम्हें क्या पता मेरी परेशानियां अलग नही हूँ तुम जैसा ही हूँ l पागल नहीं सामान्य हूँ थोड़ा ध्यान देने की कमी है भले, भावनाएं व्यक्त कर लेता हूँ l बहुत ज्यादा तो नहीं पर सुनकर, कुछ शब्द बोल लेता हूँ किसी एक चीज़ से लगाव कोई एक व्यव्हार दिखाता हूँ | मैं खुद को अलग नहीं, सबके साथ देखना चाहता हूँ | ©Ramji Pathak "Autism awareness" #Inclusion #acceptance