Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़यालों मे खोकर ,तुम्हें पा लेते हैं हम। इस तरह दि

ख़यालों मे खोकर ,तुम्हें पा लेते हैं हम।
इस तरह दिल को अपने , बहला लेते हैं हम।
फुरक़त के अंधेरों से जब ,घबराता है दिल,
राहे-उल्फत मे चराग़,जला लेते हैं  हम।
नज़रों से दूर होकर भी,दिल के करीब हो,
राब्ता दिल का दिल से,बना लेते हैं हम।
ऐसा न हो कि तुमको,ग़म की नज़र लगे,
यह सोचकर ज़ख़्मे-ज़िग़र,छिपा लेते हैं हम।
सुक़ूने-दिल कहाँ, उसके बिना ",फिराक़,"
रस्मे-वफा का वास्ता देकर,समझा लेते हैं हम। नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳
ख़यालों मे खोकर ,तुम्हें पा लेते हैं हम।
इस तरह दिल को अपने , बहला लेते हैं हम।
फुरक़त के अंधेरों से जब ,घबराता है दिल,
राहे-उल्फत मे चराग़,जला लेते हैं  हम।
नज़रों से दूर होकर भी,दिल के करीब हो,
राब्ता दिल का दिल से,बना लेते हैं हम।
ऐसा न हो कि तुमको,ग़म की नज़र लगे,
यह सोचकर ज़ख़्मे-ज़िग़र,छिपा लेते हैं हम।
सुक़ूने-दिल कहाँ, उसके बिना ",फिराक़,"
रस्मे-वफा का वास्ता देकर,समझा लेते हैं हम। नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳