चला जा रहा हुँ किसी ऐसी डगर पे जहाँ चेहरों पे मुश्कान हो प्यार नज़र में है तलाश मुझे ऐसे आबाद नगर की जहाँ फैली हो मिठास रिश्तों में शहद सी जहाँ खुशियाँ मिले सतरंगो में जयताल बजे मरदंगों में जहाँ साथ हो सबके हाथो में गूँज हँसी की हो गाथाओं में गर मिल जाये तो थाम लू उसको है ख्वाब की नगरी कहते जिसको जहाँ मैं हुँ और तन्हाई है और सपने बने हरजाई है मेरे सपने बने हरजाई है #dagar #road #wod #rasta #path #city #search #thoughts #vichar #feelings #emotions #love #life #aashishvyas #hindi #nojotohindi #nojoto#nojotowriter #shayari #kavita #poem #डगर