Nojoto: Largest Storytelling Platform

चला जा रहा हुँ किसी ऐसी डगर पे जहाँ चेहरों पे मुश्

चला जा रहा हुँ किसी ऐसी डगर पे
जहाँ चेहरों पे मुश्कान हो प्यार नज़र में
है तलाश मुझे ऐसे आबाद नगर की
जहाँ फैली हो मिठास रिश्तों में शहद सी

जहाँ खुशियाँ मिले सतरंगो में
जयताल बजे मरदंगों में
जहाँ साथ हो सबके हाथो में
गूँज हँसी की हो गाथाओं में

गर मिल जाये तो थाम लू उसको
है ख्वाब की नगरी कहते जिसको
जहाँ मैं हुँ और तन्हाई है
और सपने बने हरजाई है
मेरे सपने बने हरजाई है #dagar #road #wod #rasta #path #city #search #thoughts #vichar #feelings #emotions #love #life #aashishvyas #hindi #nojotohindi #nojoto#nojotowriter #shayari #kavita #poem #डगर
चला जा रहा हुँ किसी ऐसी डगर पे
जहाँ चेहरों पे मुश्कान हो प्यार नज़र में
है तलाश मुझे ऐसे आबाद नगर की
जहाँ फैली हो मिठास रिश्तों में शहद सी

जहाँ खुशियाँ मिले सतरंगो में
जयताल बजे मरदंगों में
जहाँ साथ हो सबके हाथो में
गूँज हँसी की हो गाथाओं में

गर मिल जाये तो थाम लू उसको
है ख्वाब की नगरी कहते जिसको
जहाँ मैं हुँ और तन्हाई है
और सपने बने हरजाई है
मेरे सपने बने हरजाई है #dagar #road #wod #rasta #path #city #search #thoughts #vichar #feelings #emotions #love #life #aashishvyas #hindi #nojotohindi #nojoto#nojotowriter #shayari #kavita #poem #डगर
aashishvyas3179

Aashish Vyas

Bronze Star
New Creator
streak icon1