Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी अरमानो से एक बाप अपनी बेटी की डोली सजाता है औ

बड़ी अरमानो से एक बाप अपनी
बेटी की डोली सजाता है 
और हर वो चीज़ देता है जिसकी 
उसे जरूरत हो
पर अगर वही पर उसके निवालों का
हिसाब होने लगे
तो शायद ही कोई लड़की खुश हो बस
और वो जीना भूल जाती है
सबसे पहली खुशी अगर वो माँ बनानेवाली हो
तब उसे उस वक़्त भी अपने अस्तित्व के लिए 
लड़ना पड़े तो वो बोलती तो है पर उस इंसान
को भी देखती है जिसने उसकी जिम्मेदारी उठाने
की कसम खायी थी😓

©Swatideep 893
  #fatherdaughter #fatherdaughterlove