मुझें घर दफ्तर और सर-ए-बज़्मो में ना ढूढ़ना, हम तो दिल मे हमेशा अपने यार के मिलेंगे। मुझें ख़िरद समझ और तहज़ीब में ना ढूढ़ना, हम तो हमेशा शाज़िया-ए-हरसिंगार में मिलेंगे। मुझें जातधर्म और हिंदू मुसलमान में ना ढूंढना, हम हमेशा लखनवीं इक़रार-इज़हार में मिलेंगे। मुझें रिश्तें नाते अपने और अंजान में ना ढूंढना, हम तो हमेशा इंसानियत दोस्ती प्यार में मिलेंगे। PC- Pinterest #yqbaba #yqdidi #yourquotedidi #collabwithकोराकाग़ज़ #lucknowdiaries #friendsforever #dost