Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा
चाहे कितना भी तड़पू मैं हर एक साँस को जीता रहूँगा

अगर हार भी गया मैं, ये जंग तब भी ज़ारी रहेगी
तू रखना खयाल अपना माँ सबको तेरी जरूरत रहेगी

आँसू बहाना न माँ, वरना मैं भी तो रोता रहूँगा
दूर तुमसे जाना पड़ा तो, मैं भी कहाँ खुश रहूँगा

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा

देखा कितनों को जाते यहाँ से शायद मुझे भी अब जाना पड़ेगा
तेरी गोदी में न रह सका मैं, बस इतना सा दुःख रहेगा

तू दूर से ही देखना माँ मुझे, मैं कहीं दूर ही जलता रहूँगा
पर ये वादा मैं करता हूँ माँ, अगले जनम भी तेरा बेटा बनूँगा

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा

जलकर जब राख बन जाऊँगा माँ, तब तो तेरे पास ही आऊँगा
लगाकर गले से मुझे तुम ले जाना, लहरों पर ही तो जाऊँगा माँ

यादें मेरी अगर आए तो तू, 'बिल्लू' को ही अपना बेटा समझना 
सहला के बालों को उसके तुम, उसे मेरे हिस्से का भी प्यार देना

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा
चाहे कितना भी तड़पू मैं सबकी यादों में जीता रहूँगा

©Ashish Pratap Singh #तेरा_बेटा_हूँ_लडता_रहूँगा

#my_first_lyrics
#My_First_Song
तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा
चाहे कितना भी तड़पू मैं हर एक साँस को जीता रहूँगा

अगर हार भी गया मैं, ये जंग तब भी ज़ारी रहेगी
तू रखना खयाल अपना माँ सबको तेरी जरूरत रहेगी

आँसू बहाना न माँ, वरना मैं भी तो रोता रहूँगा
दूर तुमसे जाना पड़ा तो, मैं भी कहाँ खुश रहूँगा

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा

देखा कितनों को जाते यहाँ से शायद मुझे भी अब जाना पड़ेगा
तेरी गोदी में न रह सका मैं, बस इतना सा दुःख रहेगा

तू दूर से ही देखना माँ मुझे, मैं कहीं दूर ही जलता रहूँगा
पर ये वादा मैं करता हूँ माँ, अगले जनम भी तेरा बेटा बनूँगा

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा

जलकर जब राख बन जाऊँगा माँ, तब तो तेरे पास ही आऊँगा
लगाकर गले से मुझे तुम ले जाना, लहरों पर ही तो जाऊँगा माँ

यादें मेरी अगर आए तो तू, 'बिल्लू' को ही अपना बेटा समझना 
सहला के बालों को उसके तुम, उसे मेरे हिस्से का भी प्यार देना

तू मेरी चिन्ता न कर माँ तेरा बेटा हूँ लड़ता रहूँगा
चाहे कितना भी तड़पू मैं सबकी यादों में जीता रहूँगा

©Ashish Pratap Singh #तेरा_बेटा_हूँ_लडता_रहूँगा

#my_first_lyrics
#My_First_Song