प्राजक्तानामा °~°~°~°~°~°~° अपने बाबा के चश्मों की राहत-सी तो, माँ को दीनार-सी ये भाये, सुनिए ख़ानदान की लाडली शहज़ादी ये, जो भी ठाने वो कर जाये। पास नहीं आप मेरे फ़िर भी जाने-अंजाने, एक अपनेपन का एहसास है, आप प्यारी अनुजा बिल्कुल मेरी अपनी-सी, ये मन का रिश्ता ख़ास है। मुख़्लिस हैं आइनें की तरह उन्माद व्यक्तित्व की मल्लिका आप हैं, हुनर रखतीं हैं हर एक दिल जीतने का कुछ ऐसी अनोखी आप हैं। ये मुस्कुरानें की अदा सदा रहे क़ायम, कोई सैलाब इसे न बहा पाये , "प्राजक्ता" से महके ये सारा जहां, "हृदय" दुआं आप फ़लक तक जायें। -रेखा मंजुलाहृदय जन्मोत्सव की अनंत शुभेच्छा प्यारी छोटू... 🍹🍫🍰🎂🥂 ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #प्राजक्तानामा I'm proud to call you mine...Happy b'day mela batta Parijat P 🍰🍫🎂🍹❤ khub khelo🤹♀️...khao🍔....khilao🍟 are ha party khan h yrr bta k jana jan-e-mn B'day gl🎤🎛💃