Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच सीधे हज़म नहीं होता किसी को 😂😂😂😂 1993 में अ

सच सीधे हज़म नहीं होता किसी को 
😂😂😂😂
1993 में अमरीकी विचारक सैमुअल पी हटिंगटन ने लिखा कि
शीत युद्ध के बाद दुनियां का दो ध्रुवों में बटवारा खत्म हो चुका है और आने वाला वक्त एक नए संघर्ष का प्रमाण देगा यानी सभ्यताओं के बीच वर्चस्व का संघर्ष ! तो उस वक़्त पूरी दुनियां के वैचारिक वृत्त में बहस छिड़गई !
एडवर्ड सईद व अमर्त्य सेन जैसे विचारकों को भी इस बात को पचाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी !
लेकिन 21 वी सदी के दूसरे बर्ष ही अमरीका के ट्विन टावर पे हुए आतंकी हमले के वाद लोगों को हटिंगटन की थ्योरी का प्रमाण मिल गया !
:
हो सकता है मेरा विचार भी कुछ इसी तरह हो जो आज  किसी को भी पच नहीं रहा !😂😂😂😂😂🍇🍇🍇🍨💕💕💕
#shan T singh
सच सीधे हज़म नहीं होता किसी को 
😂😂😂😂
1993 में अमरीकी विचारक सैमुअल पी हटिंगटन ने लिखा कि
शीत युद्ध के बाद दुनियां का दो ध्रुवों में बटवारा खत्म हो चुका है और आने वाला वक्त एक नए संघर्ष का प्रमाण देगा यानी सभ्यताओं के बीच वर्चस्व का संघर्ष ! तो उस वक़्त पूरी दुनियां के वैचारिक वृत्त में बहस छिड़गई !
एडवर्ड सईद व अमर्त्य सेन जैसे विचारकों को भी इस बात को पचाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी !
लेकिन 21 वी सदी के दूसरे बर्ष ही अमरीका के ट्विन टावर पे हुए आतंकी हमले के वाद लोगों को हटिंगटन की थ्योरी का प्रमाण मिल गया !
:
हो सकता है मेरा विचार भी कुछ इसी तरह हो जो आज  किसी को भी पच नहीं रहा !😂😂😂😂😂🍇🍇🍇🍨💕💕💕
#shan T singh

तो उस वक़्त पूरी दुनियां के वैचारिक वृत्त में बहस छिड़गई ! एडवर्ड सईद व अमर्त्य सेन जैसे विचारकों को भी इस बात को पचाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी ! लेकिन 21 वी सदी के दूसरे बर्ष ही अमरीका के ट्विन टावर पे हुए आतंकी हमले के वाद लोगों को हटिंगटन की थ्योरी का प्रमाण मिल गया ! : हो सकता है मेरा विचार भी कुछ इसी तरह हो जो आज किसी को भी पच नहीं रहा !😂😂😂😂😂🍇🍇🍇🍨💕💕💕 #shan T singh