Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या पता था कि मौसम संवर जायेगा जो जेहन में था दि

क्या पता था कि मौसम संवर जायेगा 
जो जेहन में था दिल में उतर जायेगा 
बीती बातो पर इतना परेशा ना हो 
आज बीता है कल वो गुजर जायेगा 
वक्त अगर एक शैतान बच्चे सा है 
वक्त आने पर खुद ही सुधर जायेगा 
प्यार का धागा तुमनेे जो तोडा तो फिर 
मेरा दिल मोती मोती बिखर जायेगा 
जिंदगी एक दरिया के मानिंद हैं 
डूब जायेगा वो जो ठहर जायेगा 
तुम तो खुशबू की डिबिया हो 
दूर तक खूबियो का असर जायेगा 


 my all time favourite 😘😘
क्या पता था कि मौसम संवर जायेगा 
जो जेहन में था दिल में उतर जायेगा 
बीती बातो पर इतना परेशा ना हो 
आज बीता है कल वो गुजर जायेगा 
वक्त अगर एक शैतान बच्चे सा है 
वक्त आने पर खुद ही सुधर जायेगा 
प्यार का धागा तुमनेे जो तोडा तो फिर 
मेरा दिल मोती मोती बिखर जायेगा 
जिंदगी एक दरिया के मानिंद हैं 
डूब जायेगा वो जो ठहर जायेगा 
तुम तो खुशबू की डिबिया हो 
दूर तक खूबियो का असर जायेगा 


 my all time favourite 😘😘
nehagupta2689

Neha gupta

New Creator