रात के करीब एक बजे थे| उनका कॉल आया और मेरा नींद खुला तो देखा कि उनका कॉल आया है, मैंने झट से उनका पहले तो नंबर सेव किया, फिर मन ही मन सोचने लगा कि जिनका मैंने बरसों इन्तजार किया, जिनकी चाहत में ना जाने कितने ही कविता, नज़्म, गीत व शायरी लिखे, जिनको देखकर ही मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती थी, आज उसी मोहब्बत का कॉल आया तो मेरे खुशी का कोई ठिकाना ना रहा मैंने धीमे स्वर में हेलो बोला तो उसने भी उसी धीमे स्वर में हेलो कहां और बोली तुम कैसे हो, मैंने कहा बस कट रही है, उसने कहा क्या तुम मुझे आज भी उसी शिद्दत से मोहब्बत करते हो, तो मैंने कहा हां तुम मेरा इश्क हो, तुम मेरा जुनून हो, तुम मेरे गीत हो, मेरी शायरी हो, मेरे नज़्म हो, मेरी मोहब्बत हो, तुम मेरा प्रेम हो हां तुम मेरी जिंदगी हो बस इतना ही कहा, और उसने भी मुझसे बड़े प्यार से बोली हां मैं भी तुम्हें कभी भुला ना सकी ओर ना कभी भुल पाऊंगी क्योंकि पहला पहला प्यार का एहसास कोई भूल नहीं सकता । I I love you sweet heart, I miss you. #kahani#nojotohindi#Vo_Call