Nojoto: Largest Storytelling Platform

काली घनेरी रात जिसमें प्रभु जन्म लियो आप , रचाई तु

काली घनेरी रात जिसमें प्रभु जन्म लियो आप ,
रचाई तुमने ऐसी लीला खुल गए सब कारावास | 
देवकी और सब सैनिक पड़े हुए थे निस्तेज,
बाहर बरखा आंधी और नदी में वेग तेज़ || 
वासुदेव चले गोकुल को सर पर रख कर तुमको ,
छू चरण कमल नदी वेग ने किया नमन तुमको | 
पहुंच गोकुल धाम भये यसोदा नंदन तुम ,
रंग भरी लीला कर के हर लेते सबका मन तुम | | 
प्यारी मनमोहक मीठी मुस्कान बिखेर,
कर गए सहज कितने ही असुरों को ढेर | 
मिश्री माखन चुरा सोख से खाते और खिलाते ,
शरारत कर गोपियों की मटकी फोड़ सताते || 
मीठी बांसुरी ताान छेड़ कर कृष्ण सांवरे ,
गईया , गोपाल, गोपियों के दिल होते बाँवरे | 
राधा संग मिलकर कान्हा तुम राधेकृष्ण कहाते ,
यमुना तट पर बैठ सांवरे राधा संग रास रचाते  || 
वृन्दावन में चटक चांदनी सब गोपी की प्यास बुझाते ,
जन्मों से भटकी आत्माओ कान्हा  तुम मोक्ष पहुंचाते | 
अद्भुत शुद्ध प्रेम प्रणय का कान्हा तुम पाठ पढाते ,
अंतर आत्मा में बसकर शारीरिक मोह को मिटाते || 
कान्हा , कृष्णा मनमोहक मनोहर तुम सबके  ,
जीवन का हमको हर पल हर क्षण पाठ पढ़ाते | 
विपरीत परिस्थियों में भी सबको खुशियां देना,
साक्षी भाव में रहकर सामुहिकता में  जीना  || 
काली घनेरी रात में प्रभु हम सबको जीना सिखाते..... 

"किरन " krishan janmastmi
#krishan Leela #krishan janamastmi
काली घनेरी रात जिसमें प्रभु जन्म लियो आप ,
रचाई तुमने ऐसी लीला खुल गए सब कारावास | 
देवकी और सब सैनिक पड़े हुए थे निस्तेज,
बाहर बरखा आंधी और नदी में वेग तेज़ || 
वासुदेव चले गोकुल को सर पर रख कर तुमको ,
छू चरण कमल नदी वेग ने किया नमन तुमको | 
पहुंच गोकुल धाम भये यसोदा नंदन तुम ,
रंग भरी लीला कर के हर लेते सबका मन तुम | | 
प्यारी मनमोहक मीठी मुस्कान बिखेर,
कर गए सहज कितने ही असुरों को ढेर | 
मिश्री माखन चुरा सोख से खाते और खिलाते ,
शरारत कर गोपियों की मटकी फोड़ सताते || 
मीठी बांसुरी ताान छेड़ कर कृष्ण सांवरे ,
गईया , गोपाल, गोपियों के दिल होते बाँवरे | 
राधा संग मिलकर कान्हा तुम राधेकृष्ण कहाते ,
यमुना तट पर बैठ सांवरे राधा संग रास रचाते  || 
वृन्दावन में चटक चांदनी सब गोपी की प्यास बुझाते ,
जन्मों से भटकी आत्माओ कान्हा  तुम मोक्ष पहुंचाते | 
अद्भुत शुद्ध प्रेम प्रणय का कान्हा तुम पाठ पढाते ,
अंतर आत्मा में बसकर शारीरिक मोह को मिटाते || 
कान्हा , कृष्णा मनमोहक मनोहर तुम सबके  ,
जीवन का हमको हर पल हर क्षण पाठ पढ़ाते | 
विपरीत परिस्थियों में भी सबको खुशियां देना,
साक्षी भाव में रहकर सामुहिकता में  जीना  || 
काली घनेरी रात में प्रभु हम सबको जीना सिखाते..... 

"किरन " krishan janmastmi
#krishan Leela #krishan janamastmi
kiranrani9661

Kiran Rani

New Creator

krishan janmastmi #krishan Leela #krishan janamastmi