*नसीहत वह सच्चाई है* *जिसे हम किसी गैर से सुनते* *और तारीफ़ वह धोखा है* *जिसे हम पूरे ध्यान से सुनते हैं* *जीवन की गति में बदलाव जीवन को* *हमेशा नई ऊर्जा और नये रंग देती हैं* *इसलिए बदलाव से ना डरें* *भले ही कुछ भी त्यागना पड़ता हो* *अभ्यास.. हमें में बलवान बनाता है* *दुख.. हमें इंसान बनाता है* *हार हमें विनम्रता सिखाती है* *जीत तुम्हारे व्यक्तित्व को निखारती है* *वक्त.. ख्वाहिशें और सपने* *हाथ में बंधी घड़ी की तरह होते हैं* *जिसे हम उतार कर रख भी दें* *तो भी उनका चलना रूकता नहीं* ©pradeep sharma विचार #Foundness #nojohindi #nojota #Nojoto