ए-काश यूँ हो जाएं, हम न चले एक कदम और ज़िन्दगी चलती चली जाए। जिंदगी में सुकून हो, तस्सली हो , वो कुछ अपने लिए जी ली जाए, ए- काश कुछ यूं हो जाएं। नींद हो आंखों में और फिर सो लिया जाए, न नींद में जागना पड़े और न बिना नींद के रातें गुज़ारी जाएं, ए-काश हम जागे फिर भी नींद पूरी हो जाएँ, ए-काश कुछ यूं हो जाएँ। #काश #नींद #रात #सुकून #तस्सली #yqdidi #yqbaba #insomniac