Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो पंछियों में रंग भरता है फूलों में खुशबू, उसन

वो जो पंछियों में रंग भरता है फूलों में खुशबू,
उसने तुम्हें कमाल बनाया है,
मैं मोटा तो नहीं हूँ,
मैं पतला लग रहा हूँ, क्या?
मेरी थोड़ी Hight कम रह गयी,
काश थोड़ी और बढ़ जाती,
मैं गोरा हूँ, मैं काला हूँ,
ऐसा कहकर उसके....
कमाल पर सवाल मत उठाओ,,
तुम जैसे भी हो अच्छे हो,
खुद को अपनाओ,,!!
Self confidence का लिबास पहनों,
Self love का सिंदूर लगाओ,
किसी और का होने से पहले,
खुद से ब्याह रचाओ,,!!
 
     #शिवम चौहान

©shivam chauhan #loveshayari
वो जो पंछियों में रंग भरता है फूलों में खुशबू,
उसने तुम्हें कमाल बनाया है,
मैं मोटा तो नहीं हूँ,
मैं पतला लग रहा हूँ, क्या?
मेरी थोड़ी Hight कम रह गयी,
काश थोड़ी और बढ़ जाती,
मैं गोरा हूँ, मैं काला हूँ,
ऐसा कहकर उसके....
कमाल पर सवाल मत उठाओ,,
तुम जैसे भी हो अच्छे हो,
खुद को अपनाओ,,!!
Self confidence का लिबास पहनों,
Self love का सिंदूर लगाओ,
किसी और का होने से पहले,
खुद से ब्याह रचाओ,,!!
 
     #शिवम चौहान

©shivam chauhan #loveshayari