Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिन तेरे ये दिल किस काम का ये रातें किस काम की रूह

बिन तेरे ये दिल किस काम का
ये रातें किस काम की
रूह को सुकून आ जाये इस बार
तुम आओ तो...

प्यार की बातें करनी हैं
हाल-ए-दिल भी बताना है
दिन कैसे कटता है सरकार
तुम समझ पाओ तो...

पल पल का अफ़साना है
तेरे इश्क में  हद् से गुज़र जाना है
मेरे जिस्म को मिल जाये तेरी बाहों का हार
तुम गले लगाओ तो...

है चाहत की दास्तान ये अधूरी
तेरे संग मुझे ये करनी है पूरी
शीरीं को  मिल जाये फरहाद
तुम शिदद्त से निभाओ तो...

कब तक ना करोगे तुम इज़हार
कब तक तड़पाओगे यार
इस से पहले कि पिया लौट जाये बहार
तुम लौट आओ तो... "Tum aao toh...."
Tried my best
#challengedone 
@ #yqdidi ❤
बिन तेरे ये दिल किस काम का
ये रातें किस काम की
रूह को सुकून आ जाये इस बार
तुम आओ तो...

प्यार की बातें करनी हैं
हाल-ए-दिल भी बताना है
दिन कैसे कटता है सरकार
तुम समझ पाओ तो...

पल पल का अफ़साना है
तेरे इश्क में  हद् से गुज़र जाना है
मेरे जिस्म को मिल जाये तेरी बाहों का हार
तुम गले लगाओ तो...

है चाहत की दास्तान ये अधूरी
तेरे संग मुझे ये करनी है पूरी
शीरीं को  मिल जाये फरहाद
तुम शिदद्त से निभाओ तो...

कब तक ना करोगे तुम इज़हार
कब तक तड़पाओगे यार
इस से पहले कि पिया लौट जाये बहार
तुम लौट आओ तो... "Tum aao toh...."
Tried my best
#challengedone 
@ #yqdidi ❤
poojanishad2403

Pooja Nishad

New Creator