दिल की जरूरत है लिखता हूं गजलों को जब भी तो लगता है जैसे तेरी सूरत है खयालों से होकर कागज पे कलम की स्याही से बनी मूरत है तुझे पाने के लिए जिद्द है तू इस दिल की हसरत है ऐसा लगता है अब मुझको के तू इस दिल की चाहत है मेरे दिल को अब बस तेरे दिल की जरूरत है तुझबिन ज़िंदगी कुछ नहीं पर तुझसंग ये खूबसूरत है - राशि Rakeshkavita.blogspot.in ©Rashi दिल की जरूरत है #hindi_poetry #hindikavita #HindiPoem #nojotohindipoetry #nojotoPune #nojotohindikavita #urdupoem #RakeshShinde