तेरा साथ मेरे लिए अंधेरे में मिली रोशनी जैसा है.., तेरा साथ मेरे लिए बारिश में मिली किसी छत जैसा है.., तेरा साथ मेरे लिए हर साथ से प्यारा है.., तू थाम ले अगर मेरा हाथ तो हर मुसीबत से किनारा है.., तू ही मेरा यारा तू ही मेरा सहारा है.., तेरी मेरी दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से प्यारा है.., तू साथ ना हो तो एक कदम भी मैं चल नहीं पाती हूं.., तेरे कदमों से ही तो मैं अपनी राह बनाती हूं..!!.. ©Minakshi goyal Tu khuda bhi h tu dost bhi h😍 #ganpatibappamorya❤️ #GaneshChaturthi #bff #minakshi #nojotowriter