कुछ अहसास दबाये नहीं जाते कुछ अहसास दबाये नहीं जाते असर जो भी हो छुपाये नहीं जाते। राज गहरे हो तो बताये नहीं जाते और जख्म अगर अपनों ने दिये हों तो दिखाये नहीं जाते। चाहे पेरों में कितने भी कांटे क्यूं ना बिछाये चाहे पेरो में कितने भी कांटे क्यूं ना बिछाये फिर भी गेरो के लिए अपने भुलाये नहीं जाते । कुछ लोग ज़हन से निकाले नहीं जाते फासले चाहे जितने हो चाहकर भी मिटाये नहीं जाते। अरसे बित जातें हैं कुछ हादसों को जिंदगी लोग रोक ही लेते हैं पर ठहर कर रास्ते पार नहीं किये जाते। कुछ अहसास दबाये नहीं जाते असर जो भी हो छुपाये नहीं जाते। दें तो दू वफ़ा के नाम पर जान भी, पर जनाब लोगों से दिये हुए तोहफे तक संभाले नहीं जाते । ©pinky sharma 💕 #nojohindi #nojoquotes #nojoquotes #pswrites_dil_se #sunkissed