Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे पसंद है प्रकृति से जुड़ना पानी की आवाज़ को स

मुझे पसंद है
 प्रकृति से जुड़ना
पानी की आवाज़ को सुनना 
ओस की घास पर नंगे पैर चलना
आकाश की अनंतता में धरती से ही खोना
हवा को अपनी त्वचा पर महसूस करना

अगर किसी जगह बड़ी यात्रा न कर पाऊं
तो अपने ही शहर की गलियों में घूमना
और अगर गलियों में न जाना हो पाएं जिस रोज़ 
तब मुझे पसंद है
अपने अंतर्मन को समझना
उसे खोजना
खुद पर तड़क भड़क का थोपना बंद कर
जैसी हूं वैसे रहने की सादगी की आज़ादी देना
पसंद है...

©Anupama Sharma
  #pasandhai

#pasandhai #Thoughts

55,404 Views