#माचिस माचिस के डब्बे से कुछ बच्चे घर बना रहे थे बहुत उची मकान बना कर वो काफ़ी ख़ुश से हवा के तेज झोंके से वो मकान ढ़ह गया मै पास ही खड़ी सारी चीज़े देख रही थी दो बच्चे बोले मल्लिका मेरा मकान टूट गया तब एक बच्चे ने कहाँ देखो मेरा मकान बच गया हम सारे इसी में रह लेंगे (वो एक कमरे को मकान कह रहे थे ) (हम सारे एक साथ रहेंगे ये बचपन कितना जुड़ाव समझता है ) ©Mallika #fog