♥️ शिक़ायतें क्या करें तुमसे कह दिया जो दिल ने कहा हमसे यूँ तो हम बेवफ़ा नहीं शायर हैं कोई कायर नहीं जीते हैं नींदों में सही हमारे सपने हैं हमराही पलके झपकते ही यह कहते हैं तुमसे नींदें खुलें तो शायद मिलो तुम हमसे मगर यह कभी होता नहीं क़िस्मत जो हमारे साथ नहीं समझलेते हैं हम ऐसा ही सही कहीं रह न जाए यह बात अनकही दीदार के तुम्हारे इंतज़ार है फिरसे कैसे भूलें तुम्हे चाहा है दिल से #loveforever #brokenheart #yqlove #life #dreams #reality #mohabbat #an_unproven_star