जब वो पहली बार मेरे पास से गुजरी थी मैंने उसे देखकर कहा हाय रब्बा क्या माल है फिर उसके बाद जो उसने मेरी क्लास लगाई तेरे घर में माँ–बहन नहीं है क्या...😳 आवारा कुत्ता जाहिल गवार कहीं का...🤫 क्या-क्या नहीं बोला उसने मुझे और मैं चुपचाप सुनता रहा🧘 अब सुनना तो था ही क्योंकि बोलते हुए पकड़ जो लिया था उसने,🤦 खैर अब तो 8 साल बीत चुके हैं इस बात को... लेकिन ऊपर वाले का करिश्मा देखो😁😂 आज वही माल मेरे घर की दाल है💃🕺👩❤️👨 शायर Rk…✍️ . ©SHAYAR (RK) #पहली_मुलाकात अभी तक भारी हैं यह पंक्तियां केवल मनोरंजन के माध्यम से डाली गई है। इन पंक्तियों में मुझे सांझा ना करे केवल आनंद ले🤝🌹👏