मेरे सपनो के सागर को , हे ईश्वर भर देना | मैं जो गाऊं गीत तुम्हारे ,मुझको स्वर दे देना | मैं जो गाऊं ज्ञान तुम्हारा ,सबके मन को भाये | हर सुनाने वाले का जीवन, खुशियों से भर जाये | सदा रहूँ मैं शरण तुम्हारी ,ऐसे अवसर देना | मैं न भटकूँ कभी मार्ग से , इतनी कृपा कर देना | मैं न कोई धर्म गुरु हूँ ,जो विधि से पूजा जानू | तू दुनिया के कण -कण में है , बस इतना ही जानू | तन भी देना धन भी देना ,सम्मान भी मुझको देना | अंतिम विनती यही हमारी ,अभिमान कभी मत देना | अंतिम विनती यही हमारी ,अभिमान कभी मत देना | ईश्वर से मेरी कामना #