Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बेचैनियां... कभी चैन ले जाती है, ख्वाबों में उल

ये बेचैनियां...
कभी चैन ले जाती है,
ख्वाबों में उलझाती हैं,
धड़कने फिर ये बढ़ाती है,
तेरी सूरत का जो दीदार कराती है,
हाय ये बेचैनियाँ बड़ा तड़पाती है...
सोचकर तुमको हम कहा खो जाते हैं,
बिन पिये ही मय कौनसा नशा चढा़ती है,
फूल को कैसे भँवर से इतना प्यार हो सकता है,
ये अजब गजब बात मुझे समझ ना आती हैं,
उफ्फ ये कमबख्त बेचैनियाँ बड़ा सताती हैं,
पाकर एहसास तुम्हारा आँखे ये खिल जाती है,
और देखो चेहरे पर कैसा नूर ले आती हैं,
क्यों आज कल ये हवाएँ तेरी आवाज मैं गाती है,
कही तुझे खबर ना हो जाये इस बात पर पगली शर्माती है,
कभी शर्माती कभी इठलाती हैं तुझसे खुद को छुपाती है...। ये बेचैनियाँ... ❤ #बेचैनी 
#Love #couplequotes #Thoughts #coupleshayari #Nojoto #nojotoapp #nojotohindi #Nojotothought
ये बेचैनियां...
कभी चैन ले जाती है,
ख्वाबों में उलझाती हैं,
धड़कने फिर ये बढ़ाती है,
तेरी सूरत का जो दीदार कराती है,
हाय ये बेचैनियाँ बड़ा तड़पाती है...
सोचकर तुमको हम कहा खो जाते हैं,
बिन पिये ही मय कौनसा नशा चढा़ती है,
फूल को कैसे भँवर से इतना प्यार हो सकता है,
ये अजब गजब बात मुझे समझ ना आती हैं,
उफ्फ ये कमबख्त बेचैनियाँ बड़ा सताती हैं,
पाकर एहसास तुम्हारा आँखे ये खिल जाती है,
और देखो चेहरे पर कैसा नूर ले आती हैं,
क्यों आज कल ये हवाएँ तेरी आवाज मैं गाती है,
कही तुझे खबर ना हो जाये इस बात पर पगली शर्माती है,
कभी शर्माती कभी इठलाती हैं तुझसे खुद को छुपाती है...। ये बेचैनियाँ... ❤ #बेचैनी 
#Love #couplequotes #Thoughts #coupleshayari #Nojoto #nojotoapp #nojotohindi #Nojotothought
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator