Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दर्द का अहसास ************* हर सीने में मैं

White दर्द का अहसास
*************

हर सीने में मैंने दर्द को
दफ़न होते देखा है।

आंखें बंद करके
मुंह ढककर मैंने दर्द को
सिसकियां लेते हुए देखा है।

दर्द होता सबको है
हर तकलीफ और कष्ट से
पर दर्द को महसूस करते हुए
मैंने किसी-किसी को ही देखा है।

काम के बोझ तले दबे हुए
कामगारों के पास वक्त नहीं है
दर्द को महसूस करने का
पर, उसके दर्द का अहसास
किसी-किसी के दिल में ही मैंने देखा हैं।

©anchal barnwal
  #दर्द_और_खामोंशियाँ #dard_e_bayan #Dard_Bhari_Kahani #dard_e_ishq