करी है मेहरबानी फिर से उसने एक नया ज़ख्म देकर, वो बेवफ़ा निकले है फिर से आँसू मुझे दर्द के देकर, हम मोहब्बत तो उनसे सच्चे दिल की ही निभा रहा थे, वो तलाश रहे थे मौका दग़ा करने का झूठे वादे देकर। -SBhuPEndRA- #sad #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिअधुरीमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेराअंदाज़ #अधूरीसीचाहत #रहनाहैतेरेदिलमें