जिंदगी तेरी कीमत कोई कहाँ समझता है😥 हर कोई आज सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहता है🤳 कोई योरकोट पर ही सारे दिन व्यस्त रहता है।🤗 तो कोई whatsapp पर, 'मेले बाबू ने थाना थाया' बोलता रहता है।।😝 सच में, ऐ! जिंदगी तेरी कीमत कोई कहाँ समझता है।😅 हर कोई आज किसी ना किसी चीज का लती है..! और वो जानता है कि इतनी लत बेकार है। और वो उस लत को छोड़ना भी चाहता है। लेकिन चाहकर भी नहीं छोड़ पाता। इसीलिए तो उस चीज का नाम "लत" है।😁 जिसने लत से छुटकारा पा लिया। समझो उसने ज़िन्दगी में कुछ पा लिया।😌😁