चन्दन सी महकती सुबह, चमकती रात गयी मैं हारी रे छिन गयी मनन से विरह, सुलगती बात गयी मैं हारी रे यादों में बसती आह, पिया संग तेरे नयन बुहारी रे वृन्दा मैं तन की दाह पियूँ, आतम दिव द्रवित पुकारी रे अकुलाने की है बात, कूप तम अंध भयी मैं हारी रे आनंद आर्ष मन गात, अहं अन् सोत दयी मैं हारी रे तुम्हारा यूँ हारना भी तो, आनंददायी ही होता है.. 😊😊💕💕 #alokstates #kavita #yqdidi #radhakrishna #eternallove #silencedweller #तुम्हारीनज़रमें #प्रेमपुष्प