Nojoto: Largest Storytelling Platform

"थोड़े नासमझ, थोड़े नादान ही तो हैं," हम बच्चे थोड़े

"थोड़े नासमझ, थोड़े नादान ही तो हैं," हम बच्चे थोड़े शरारती,
थोड़े शैतान ही तो हैं,
मुस्कान से मोह लेते हैं मन सबका,
ऐसा हुनर हम में ही तो हैं
पल मे रूठ जाना,
रूठकर भी मुस्कुरा देना,
इतने मासूम ही तो हैंं,
अच्छा बुरा समझने की
कोशिश हम भी करते हमेशा,
क्या करे बड़ा बनने का
जुनून हम में भी तो हैं,
थोड़े नासमझ,
थोड़े नादान ही तो हैं
हम बच्चे,
 आज के वर्तमान
और
कल भविष्य भी तो हैं। #नासमझ #chapan #quotation
"थोड़े नासमझ, थोड़े नादान ही तो हैं," हम बच्चे थोड़े शरारती,
थोड़े शैतान ही तो हैं,
मुस्कान से मोह लेते हैं मन सबका,
ऐसा हुनर हम में ही तो हैं
पल मे रूठ जाना,
रूठकर भी मुस्कुरा देना,
इतने मासूम ही तो हैंं,
अच्छा बुरा समझने की
कोशिश हम भी करते हमेशा,
क्या करे बड़ा बनने का
जुनून हम में भी तो हैं,
थोड़े नासमझ,
थोड़े नादान ही तो हैं
हम बच्चे,
 आज के वर्तमान
और
कल भविष्य भी तो हैं। #नासमझ #chapan #quotation
maltimaurya8975

Malti Maurya

New Creator