Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रतिभा का बिग बॉस मंच 28-जुलाई-2021 पर्यावरण ...

प्रतिभा का बिग बॉस मंच
28-जुलाई-2021
पर्यावरण 
............................
प्रकृति अपने अंदर, न जाने क्या-क्या है समायें!
हर मुसीबत पहले झेलती, ताकि हम सब बच जायें!!

पेड़-पौधे है, प्रकृति की रखवाले!
इनके बिन हम भी, न चलने वाले!!

कोरोना ने हम सबको, आईना है दिखाया! 
बिन ऑक्सीजन के, कोई भी न बच पाया!!

यह जो आजकल हो रहा, प्रकृति से खिलवाड़!
इसीलिए अक्सर आ रहे, भूकंप और बाढ़!!

है मकसद इसका, प्रकृति की खासियत को बताना!
इसके साथ गलत, करने वालों को समझाना!!

परिंदों का है आशियाना, प्रकृति का आसमान!
अफ़सोस! धीरे-धीरे यह सब, हो रहे हैं गुमनाम!!

अगर चाहते हो देना, प्रकृति का साथ!
तो आओ मिलायें हम, एक दूसरे से हाथ!!

प्रकृति देती है हमें, साफ हवा और पानी!
इसे साफ रखने में, बरतनी होगी सावधानी!!

अब हम प्रकृति की, न कर रहे बिलकुल देखभाल!
तभी तो आजकल है, हर तरफ बहुत बुरा हाल!!

आने वाले दिनों में अगर, चाहते हो खुशहाली!
तो पेड़-पौधे लगाकर, पहले करो हरियाली!!

हम जमीं पर, हर जगह पेड़ लगाएंगे!
आने वाली मुसीबतों से, सबको बचाएंगे!!
..........................
Mohd.Farhan Alam Lari
@funkaar_farhan.lari

©Pratibha Writer Community #pratibha_ka_bigboss

#pratibha_writer_community 

challange :- Pratibha Ka Bigboss 

gener :- #Poetry  #poem
प्रतिभा का बिग बॉस मंच
28-जुलाई-2021
पर्यावरण 
............................
प्रकृति अपने अंदर, न जाने क्या-क्या है समायें!
हर मुसीबत पहले झेलती, ताकि हम सब बच जायें!!

पेड़-पौधे है, प्रकृति की रखवाले!
इनके बिन हम भी, न चलने वाले!!

कोरोना ने हम सबको, आईना है दिखाया! 
बिन ऑक्सीजन के, कोई भी न बच पाया!!

यह जो आजकल हो रहा, प्रकृति से खिलवाड़!
इसीलिए अक्सर आ रहे, भूकंप और बाढ़!!

है मकसद इसका, प्रकृति की खासियत को बताना!
इसके साथ गलत, करने वालों को समझाना!!

परिंदों का है आशियाना, प्रकृति का आसमान!
अफ़सोस! धीरे-धीरे यह सब, हो रहे हैं गुमनाम!!

अगर चाहते हो देना, प्रकृति का साथ!
तो आओ मिलायें हम, एक दूसरे से हाथ!!

प्रकृति देती है हमें, साफ हवा और पानी!
इसे साफ रखने में, बरतनी होगी सावधानी!!

अब हम प्रकृति की, न कर रहे बिलकुल देखभाल!
तभी तो आजकल है, हर तरफ बहुत बुरा हाल!!

आने वाले दिनों में अगर, चाहते हो खुशहाली!
तो पेड़-पौधे लगाकर, पहले करो हरियाली!!

हम जमीं पर, हर जगह पेड़ लगाएंगे!
आने वाली मुसीबतों से, सबको बचाएंगे!!
..........................
Mohd.Farhan Alam Lari
@funkaar_farhan.lari

©Pratibha Writer Community #pratibha_ka_bigboss

#pratibha_writer_community 

challange :- Pratibha Ka Bigboss 

gener :- #Poetry  #poem