भरोसा रख मेरे यार खुद टूट जाऊंगा मगर ये भरोसा न टूटने दूंगा की तुझ पर कोई उंगली उठाए ये बात नहीं होने दूंगा खुद को जला दूंगा जो कभी आए तेरे जिन्दगी में अंधेरा मगर रात नहीं होने दूंगा की कोई भी मुश्किल हो, मेरे दोस्त मुझे कहना जान दे दूंगा दोस्ती में, कभी किसी संकोच में न रहना की कभी खुद को अकेला सोच कर अश्क ना हो तेरे नैना हर कदम पर साथ दूंगा यकीन ना हो तो आजमाकर देख लेना #mybestfriend #Merayarr #best_Friend_forever Asha ✍