Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिलखते क्यों हो दोस्तों! हक के लिए लङो, जिस राह पर

बिलखते क्यों हो दोस्तों!
हक के लिए लङो,
जिस राह पर उम्मीद हो, 
उस राह पर बढ़ो,
यह अधिकार की लङाई ही,
तेरे काम आएगी ,
कुछ बुजदिलों को लङने का
जज्बा सिखाएगी,
सुबह उठना,खाना,सोना ही
केवल जिन्दगी नहीं, 
अपना हक लेकर रहूँगा,इस-
जिद के लिए अङो ।।
पुष्पेन्द्र "पंकज"

©Pushpendra Pankaj
  #ManKeUjaale 
जिद के आगे जीत है

#ManKeUjaale जिद के आगे जीत है #कविता

786 Views