Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम चाहो तो सूरज सा बन कर उजाला करो, या चाहो तो च

तुम चाहो तो सूरज सा बन कर उजाला करो, 
या चाहो तो चाँद बन कर रोशनी,
पर अंधकार को दूर जरूर करना....

तुम चाहो तो फूलो की तरह महको, 
या चाहो तो इत्र बन खुशबु फैलाओ, 
पर अपनी खुशबु महकाना जरूर..... 

तुम चाहो तो पर्वत से अटल बनो, 
या चाहो तो जल जैसे सरल बनो, 
पर अपने विचारों के प्रति सजग रहना जरूर.... 

तुम चाहो तो नदी की तरह बहो,
या चाहो तो हवा की तरह बहो,
पर कभी रुकना मत, बस चलते रहना जरूर ....

तुम चाहो तो संघर्ष को जीवन का हिस्सा समझो, 
या चाहो तो संघर्ष को एक अवसर समझो, 
पर हर संघर्ष मे विजयघोष करना जरूर...

©Megha jain तुम विजय घोष करना जरूर 

#Light
तुम चाहो तो सूरज सा बन कर उजाला करो, 
या चाहो तो चाँद बन कर रोशनी,
पर अंधकार को दूर जरूर करना....

तुम चाहो तो फूलो की तरह महको, 
या चाहो तो इत्र बन खुशबु फैलाओ, 
पर अपनी खुशबु महकाना जरूर..... 

तुम चाहो तो पर्वत से अटल बनो, 
या चाहो तो जल जैसे सरल बनो, 
पर अपने विचारों के प्रति सजग रहना जरूर.... 

तुम चाहो तो नदी की तरह बहो,
या चाहो तो हवा की तरह बहो,
पर कभी रुकना मत, बस चलते रहना जरूर ....

तुम चाहो तो संघर्ष को जीवन का हिस्सा समझो, 
या चाहो तो संघर्ष को एक अवसर समझो, 
पर हर संघर्ष मे विजयघोष करना जरूर...

©Megha jain तुम विजय घोष करना जरूर 

#Light
meghajain4835

Megha jain

New Creator