Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां आज शिक्षक दिवस है अरे अरे शिक्षकों का दिवस है

हां आज शिक्षक दिवस है 
अरे अरे शिक्षकों का दिवस है 
शिक्षकों के लिए ही होगा 
वही शिक्षक जिसे राजनीति ने 
कभी नियोजित कहा 
कभी शिक्षा मित्र कहा
कभी  Tet  वाला मास्टर 
कभी 34540 वाला मास्टर 
कभी पुरानका लखटकिया 

शिक्षिकाओं के लिए भी समाज 
ने बहुत से अलंकार बनाया है ...
स्वेटर बुनने वाली मैडम 
गप्प लड़ाने वाली मास्टरनी 
बिना पढ़ाने वाली मास्टरनी 
ढील बिछवाने वाली मास्टरनी 

ये सभी उपाधियां वही लगाते 
जिनके बच्चे कभी स्कूल नहीं आते 
बैठ के पान दुकान पर 
फ्री का सिक्की दांत में लगाते 
हां वही ये सभी उपाधि लगाते 
जो कभी स्कूल झांकने भी नही आते 
फायदा जब लेना होता 
दो टके की गुंडागर्दी दिखाते 
हां वही ये सभी उपाधि लगाते 

जबसे शिक्षकों का सम्मान खोया है 
समाज ने गांजा और चरस ही बोया है 
जो बच्चे का भविष्य बनाते है 
वही शिक्षक आत्म संतुष्टि पाते हैं 

भविष्य के नवनिर्माण को लेकर 
समाज को आगे आना होगा 
शिक्षकों के साथ कंधा मिलना होगा 
उनका खोया सम्मान उन्हें वापस दिलाना होगा 
                          किसलय 
शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामना 💐💐

©Kisalay Shukla
  #bihar 
#Teachersday