हाथ थामकर चलना हमदम तन्हा तन्हा रातों में जीवन कटजाए मेरा ये यारा तेरी मीठी बातों में जानगए हम जान की क़ीमत तुमसे मिलकर गढ़ जायेंगी कई कहानी पहली ही मुलाक़ातों में हार न पाए चाहत मेरी इन क़ातिल हालातों में दुआ करें दम मेरा निकले बस तेरे इन हाथों में हाथ थामकर चलना हमदम तन्हा तन्हा रातों में जीवन कटजाए मेरा ये यारा तेरी मीठी बातों में जानगए हम जान की क़ीमत तुमसे मिलकर गढ़ जायेंगी कई कहानी पहली ही मुलाक़ातों में