सजने संवरने में वक्त जाया ना करो, असली खूबसूरती तो तेरी सादगी में है। बिन काजल सुर्खी, और बिन लाली, जो उड़ती बिखरी जुल्फों की आवारगी में है। बहुत दिलकश लगती होंगी तारीफे तेरे हुसन की तुझे, पर रूहानी प्यार का एहसास तो बस मेरी बंदगी में है। ©Vasudha Uttam #NationalSimplicityDay #Saadagi #Nojoto #Nojotonews #nojotohindishayari Ruchika