हर बार संभाला तुमको हर बार संभाला रिश्ते को ये संभालते संभालते मैं अब थकती जा रही हूं ये तेरा बिनमतलब परेशान होना पूछने पर कुछ भी पता नहीं कहना ये सुनते सुनते मैं थकती जा रही हूं तेरा मुझको नजरंदाज करना औरों के खातिर मुझसे बात न करना ये देखते देखते मैं थकती जा रही हू हर बार नए बहाने देना पूछने पर मुझको ही अकड़ दिखा देना ये सहते सहते अब मैं थकती जा रही हू। मैं थकती जा रही हू।। #paidstory #paidstoryshayari #yourquote #yourquotebaba #qotd #mustread #feelings #yqrz