Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम्हीं हो आखिरी ख्वाहिश तुम्हीं तो पहली ख्व

White तुम्हीं हो आखिरी ख्वाहिश तुम्हीं तो पहली ख्वाहिश हो 
मेरे  जो  रूह  नित  बसती  वही  इक  तुम  इबादत  हो
कहूँ  तुम  पर  भला  ही क्या कि तुम तो दिल में रहते हो 
तुम्हीं  हो  प्रीत   मेरी  यार  और  तुम्हीं  आजमाइश  हो
मैंने   दिन   रात   जो   पूजी  वही   मंदिर  की  मूरत हो  
नहीँ   करते   कोई  शिकवा  ना  दिल  का  भेद  देते  हो
कि   मिलते  जिस   घड़ी   मुझसे   मुझॆ  तुम  रोक  देते  
तुम्हीं  को  हमनें  चाहा   है  ये  हम  खुलकर  कहते  है
बसाया  इक  तुम्हें  दिल   में  तभी  तो  राधा  कहते  है
तुम्हारे  नाम  से  मतलब  नहीँ  बस  तुमसे  मतलब  है
मैंने   चाहा   फलक   तुझको   तू   ही  मेरी  इबादत  है
मैं  नजरें  जिस  तरफ  डालूँ  वहीं  बस  तेरी  चाहत  है

©
  #love❤  PRIYANKA GUPTA(gudiya) Rajat Bhardwaj R... Ojha ~ pooja Sharma1111 Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर)