Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी-कभी लगता है दुनियाँ में मोहब्बत जैसी कोई चीज

कभी-कभी लगता है दुनियाँ में मोहब्बत 
जैसी कोई चीज होती ही नहीं है 
फिर सोचती हूं अगर मोहब्बत नहीं होती 
तो किसी से जुदा होकर
 ये आंखें यूं ही नम नहीं होती
मोहब्बत पर इतनी मोटी-मोटी किताबे 
नहीं लिखी जाती 
फिर सोचती हूं वो और होते होंगे जिनको 
सच्ची मोहब्बत होती होगी

©Pushpa Rai...
  #कशमकश_जिंदगी_की 
#नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी