कभी कभी हमें अपनी जिंदगी से, उन रिश्तों को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना चाहिए, जिनसे हमें दर्द और अपमान के सिवा कुछ न मिला हो, कयोकि कोई भी रिश्ता आपके स्वाभिमान, और मानसिक सुकून से बड़ा नहीं हो सकता। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_459 👉 जड़ उखाड़ना मुहावरे का अर्थ - पूरी तरह से नष्ट कर देना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।