Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाय मेरी चलते चलते रुकती सांसे,उफ्फ मुझको बुलाती

हाय मेरी चलते चलते रुकती सांसे,उफ्फ 
मुझको बुलाती रहती तेरी हरदम सांसे//१

मेरे दिल के गुलिस्तान में ये रुकती सांसे,तुम*मुकद्दस
 *सहीफे हो,के महफूज है इस*जुजदान में तेरी पूरनम सांसे//२

किस्सा हुआ पूरा,और बुझ गई मेरी सांसे,के इस 
मंजरे चिता में जलती रही,तेरी सरगरम सांसे//३

बारहा कुछ मुझको भी लेनी पड़ी ऐसी साँसें,
जिसमे लेती रही हिचकोले तेरी खुश्कदम सांसे //४

ज़बां से नहीं,रूह से निकलती*लरजती मेरी नज़्म की सांसे,शमा के 
जहन में कई दिन से होती रही*जेर _जबर तेरी बेदम सांसे//५

shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #chalte_chalte हाय मेरी चलते चलते रुकती सांसे,उफ्फ मुझको बुलाती रहती तेरी हरदम सांसे//१

मेरे दिल के गुलिस्तान में ये रुकती सांसे,तुम*मुकद्दस *सहीफे हो,के महफूज है इस*जुजदान में तेरी *पूरनम सांसे//२

मुकद्दस/पवित्र
सहीफ़ा/धर्म ग्रंथ की किताब
जुज़दान/किताब रखने का बस्ता,बॉक्स,कंवर
पुरनम/नमीयुक्त एहसास

#chalte_chalte हाय मेरी चलते चलते रुकती सांसे,उफ्फ मुझको बुलाती रहती तेरी हरदम सांसे//१ मेरे दिल के गुलिस्तान में ये रुकती सांसे,तुम*मुकद्दस *सहीफे हो,के महफूज है इस*जुजदान में तेरी *पूरनम सांसे//२ मुकद्दस/पवित्र सहीफ़ा/धर्म ग्रंथ की किताब जुज़दान/किताब रखने का बस्ता,बॉक्स,कंवर पुरनम/नमीयुक्त एहसास #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #NojotoFilm #Nojotovideoprompt #shamawritesBebaak #NojotoWritingPromot #NojotoStreak

2,475 Views