#_पिया _# धीरे धीरे ढल माही, मोहे पिया से कुछ कहना है। उनके संग ही मुझे अर्थी बनकर चलना है। धीरे धीरे ढल माही, मोहे पिया से कुछ कहना है। कितने अरमां कितने सपने हमने मिलकर संजोया था, संग जीने और मरने की भी कसमें हमने खाया था।। धीरे धीरे ढल माही, मोहे पिया से कुछ कहना है। #gif #माही # ##true love is##never ended..