दिसंबर, चाय और ठंड साल की दिसम्बर ना हुई , ये तो हमारे प्यार की दिसंबर हो गयी ठण्ड के दिनों में चाय भी संग हो गयी माना हसरतों ने तोड़ा है मगर जोड़ा भी है मेरे जख्मों ने मुझे मेरे जीने के अरमान भी ठण्ड सी पड़ गयी #दिसंबर_चाय_और_ठंड