एक बात कुछ ऐसी है,ज़रा सुन तो लो ख्वाबो के दरमियान में सपने बुन तो लो यों ज़िन्दगी खाली-खाली सी लग रही है जो दे दे बिन वजह साथ,उसे चुन तो लो बड़ा अच्छा लगता है,पहला नशा इश्क़ का आओ डरो मत,ज़रा इस पल को झुम तो लो कई हसीन पल मिलेंगे तुम्हें,दिल्लगी में मैं तुम्हें और मुझे खुद में,ज़रा बुन तो लो फ़िर एक वक्त,दर्द्नाक सा फ़ैल आयोगा ज़रा सँभल कर,मोहब्बत की किस्से सुन तो लो बस कर गए न गलती, हो गयी परेशानी नई ज़िन्दगी,पुरानी से समझौता एक रास्ता चुन तो लो| ©Saurav Das #सुन_तो_लो #poetryunplugged #Winter2020