जिंदगी में प्यार के बदले प्यार और नफरत के बदले भी प्यार देने वाला इंसान ही जीवन में सुखी रहता है, ऐसे इंसानों को कभी भी ईंट की लेनी पत्थर की देनी की जरुरत नहीं पड़ती है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_288 👉 ईंट की लेनी पत्थर की देनी लोकोक्ति का अर्थ ---- बदला चुकाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।