#आईना तेरी एक झलक पाने को तरस गये हम, तेरे चेहरे के मुस्कान देखने को ललक गये हम, आपकी हर अदा निराली है जिसे देखने को मचल गये हम, तुमने ऐसे किया नजर अंदाज जिसे देख रो पडे़ हम, तेरी एक झलक पाने को तरस गये हम, तेरे चेहरे के मुस्कान देखने को ललक गये हम, ©Manish kumar #mehibaba