Nojoto: Largest Storytelling Platform

पत्थर दुनिया की सबसे ईमानदार स्थिति नींद सबसे धोखे

पत्थर दुनिया की सबसे ईमानदार स्थिति
नींद सबसे धोखेबाज़ सुख

तुम मेरी सबसे लम्बी प्रतीक्षा 
मैं तुम्हारी सबसे अंतिम दृष्टि
मौत सबसे ठंडी लपट

रात सबसे गहरा साथ
छत सबसे अकेली प्रेमिकाएँ,

पहाड़ बारिशों के लिए रोए
तो रोने की आवाज़ क्या हो
मैं हूँ तो मेरा होना क्या हो
तुम अगर हो
तो तुम्हारे होने की आवाज़ क्या हो।

#Navin Rangiyal

©river_of_thoughts #snowfall
पत्थर दुनिया की सबसे ईमानदार स्थिति
नींद सबसे धोखेबाज़ सुख

तुम मेरी सबसे लम्बी प्रतीक्षा 
मैं तुम्हारी सबसे अंतिम दृष्टि
मौत सबसे ठंडी लपट

रात सबसे गहरा साथ
छत सबसे अकेली प्रेमिकाएँ,

पहाड़ बारिशों के लिए रोए
तो रोने की आवाज़ क्या हो
मैं हूँ तो मेरा होना क्या हो
तुम अगर हो
तो तुम्हारे होने की आवाज़ क्या हो।

#Navin Rangiyal

©river_of_thoughts #snowfall